नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने शासन की नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत मंगलवार दोपहर 1 बजे विधानसभा के शासकीय उमावि रजौआ में 39 एवं चितौरा में 58 साइकिलें विद्यार्थियों को वितरित की। विधायक लारिया ने कहा साईकल मिलने से बच्चों के जीवन में नई रफ्तार आयेगी, समय की बचत होगी, बच्चे होनहार बनेगें। उन्हें शिक्षा अर्जन में कोई परेशानियां नहीं होगी।