बरखेड़ाकलां में स्थित एक दुकान से अज्ञात चोर नकदी सहित कुल 15 हजार रुपए का सामान चुरा ले गए,बरखेड़ा कला निवासी राहुल पिता दिनेश सेठिया ने रविवार को पुलिस थाना बरखेडाकलां पर जानकारी दी कि सुबह सात बजे आकर दुकान खोली और देखा तो दुकान के पीछे तरफ छत का एक चद्दर उठा हुआ था और अंदर सामान बिखरा हुआ था वही नगदी भी गायब थी, अज्ञात द्वारा समान व नगदी चोरी की गई।