शुक्रवार को मिली जानकारी के मुताबिक हरिपुर के गांव भाटोली फकोरिया के साथ लगती पौंग झील में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है।शव पूरी तरह से गल सड़ चुका है,जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।पुलिस ने बताया कि भटोली पंचायत की ओर से प्रतिनिधि ने शव के झील में पाए जाने के संबंधित सूचना दी थी जिस पर थाना हरिपुर से टीम मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में ले लिया है।