निंबाहेड़ा-छोटीसादड़ी मार्ग पर मढ़ा के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। कार ने सड़क किनारे लगे 11 हजार लाइन के खंभे को टक्कर मारते हुए एक पशु को कुचल दिया। हादसे में एक अन्य पशु भी गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी सामने आई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खंभा पूरी तरह टूटकर गिर गया। कार सवार मौके से फरार हो गए, जिनकी शिनाख्त जारी है।