खरगोन जिले की बिंजलवाड़ा परियोजना को 98% पूर्ण बता दिया है। इससे किसानों में आक्रोश है। वह खेतों में पाइप दिखाकर बता रहे की योजना का काफी जगह पानी नहीं पहुंचा है। जांच कर एजेंसी पर कार्रवाई होना चाहिए। भारतीय किसान संघ के प्रांत उपाध्यक्ष रेवाराम भायडिया ने रविवार को 2 बजे बताया कि सरकार विधानसभा में परियोजना का 98% पूर्ण बता रही है इस बात का विरोध है।