सिवनी के बंडोल थाना अंतर्गत परासिया झिलमिली गांव में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक विशालकाय अजगर सांप मकान के पास जमीन पर बनी दरार में घुस गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, लेकिन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। बाद में सर्प मित्र प्रवीण तिवारी ने मौके पर पहुंचकर अजगर का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर पकड़ा जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।