हनुमना सोसायटी मे खाद लेने दौरान हंगामा हो गया जिसका बीडियो आज 7 सितंबर की सायंकाल 6 बजे से शोसल मीडिया मे जमकर बायरल हो रहा है।बीडीओ की पड़ताल करने पर पता चला की यह बीडीओ हनुमना सोसायटी का है।जहा एक युवक पैर से जूता उतारकर लोगो को धमकी दे रहा है।किसान इन दिनों खाद के लिए संघर्ष कर रहे हैं।सीएम मोहन के कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वीडियो सामने आया।