जिला मंडी के स्योग-पंडोह में आयोजित माता त्रिपुरी भैरवा मेले का आज पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। श्रद्धा, भक्ति और लोकसंस्कृति की त्रिवेणी में डूबे इस सांस्कृतिक मेले का उद्घाटन जिला परिषद मंडी के चेयरमैन पाल वर्मा ने त्रिपुरी भैरवा मंदिर में पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ रविवार को विधिवत तौर पर किया गया।