गुरुवार दोपहर 2:00 बजे से महाजन लॉन में आदि कर्मयोगी अभियान के व्दितीय दिवस की जिला स्तरीय प्रोसेस लैब का हुआ आयोजन कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन और सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार के मार्गदर्शन में आदि कर्मयोगी अभियान की जिला स्तरीय प्रोसेस लैब का व्दितीय दिवस का आयोजन किया गया।