खानपुर कस्बे में स्थित क़ृषि उपज मंडी में साप्ताहिक हाट में 2200 कट्टे लहसुन की आवक हुई लहसुन का भाव 19510 ₹ प्रति क्विंटल रहा । क़ृषि उपज मंडी में सोयाबीन 680, सरसों 480, गेंहू 868, चना 190 किवंटल की आवक हुई । मंडी में सोयाबीन का भाव 4410- 4700, सरसों 4725-5151, गेंहू 2000- 2583, चना 5324- 6199 रुपये प्रति किवंटल तक बिका ।