कौंधियारा क्षेत्र कठौली कंचनवा के मजरा बेरी गांव में सोमवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब गांव के ही शिवकरण आदिवासी पुत्र राम अभिलाष आदिवासी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो धीरे-धीरे लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना होने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची शव नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम भेजते हुए जांच में जुड़ गई है।