नगर पंचायत केलाखेड़ा में गाय को गांव में खुला छोडने को लेकर राजपाल ने प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को सौंपा प्रार्थना पत्र।प्रभारी अधिशासी अधिकारी राकेश कोटिया ने कहा गाय मालिक को नोटिस जारी किया जायेगा। शुक्रवार को 1:30 बजे राजपाल द्वारा बताया गया कि 22 जुलाई 2025 को इसकी सूचना थाना केलाखेड़ा में भी दी गई थी।