विगत कई दिनों से बिजली की आंख मिचौली से शहर वासी लगातार परेशान हो रहे है,जिस वजह से लोगो का विगत कुछ दिनों से बुरा हाल है।बिजली कब आएगी कब जाएगी कोई ठिकाना नही होता।उसी क्रम में अचानक लाइट गुल होने से जिला अस्पताल सतना में छाया अंधकार लाइट गुल होने से भर्ती मरीजो का गर्मी से हो रहा बुरा हाल।