देहरादून में साइबर ठगों ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का फेक वीडियो बनाकर 65 लाख रुपये की ठगी कर ली। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि देहरादून निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने गूगल पर निवेश से जुड़ी जानकारी खोजते समय फेसबुक पर जूडाह मुराजिक नामक पेज देखा, जहां वित्त मंत्री का फेक वीडियो चल रहा था।