लक्ष्मीपुर के पूर्व सीईओ सह नेचर विलेज मटिया के संस्थापक निर्भय प्रताप सिंह के नेतृत्व में सोमवार को मांगोबंदर में राष्ट्रगुणगाण यात्रा निकाला गया। जिसमें हजारों महिलाओं, पुरुषों और युवाओं शामिल हुए। उक्त जानकारी 10:30 बजे दी गई। राष्ट्रगुणगान यात्रा की शुरुआत स्वतंत्रता सेनानी जगदीश लोहार को नमन करते हुए मांगोबंदर बाजार से निकली और कई गांव का भ्रमण किया।