टीकरी गांव के गुरदीप सिंह ने बताया कि सवेरे ही तूड़ी के ढेर में कोबरा सांप की पूंछ दिखाई दी जो कि धीरे-धीरे तूड़ी के भीतर घुस रहा था। इसकी सूचना स्नैक मास्टर पवन कुमार को दी गई। तूड़ी में सांप खोजना सूई खोजने के समान था। तूड़ी काफी जगह में बिखरी थी। पवन कुमार ने कुछ देर में ही कोबरा को काबू कर लिया।