प्रेम नगर निवासी गर्भवती महिला ने एसपी को आवेदन देकर पति,सास,ससुर,जेठ-जिठानी पर दहेज की मांग,मारपीट व बदनामी का आरोप लगाया है।पीड़िता के अनुसार 25 अगस्त को भाई व जीजा के साथ ससुरालियों ने मारपीट की,मामला सिविल लाइन थाने पहुँचा लेकिन राजीनामे से खत्म हो गया।अगले दिन उसे बदनाम करने हेतु झूठा आवेदन दिया गया।महिला ने कहा वह निर्दोष है और जांच के लिए तैयार है।