जंक्शन कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर ने खरीफ 2025 फसल की किसानों द्वारा की जा रही गिरदावरी की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों में 100 प्रतिशत किसान गिरदावरी करेंगे, उन्हें जिला स्तर पर विभिन्न मंचों पर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही विकास कार्यों के लिए उन पंचायतों को विशेष फंड उपलब्ध करवाने में प्राथमिकता दी जाएगी।