कस्बा राया के मार्ट फाटक स्टैंड से सवारियों लेकर मुरसान जा रहा एक टेंपो तेज रफ्तार होने के कारण ब्रेकर से उछलकर सड़क किनारे खेतों में पलट गया जिसमें पांच सवारी घायल हो गई सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया ग्रामीणों ने रोड को सही कराने की मांग की कहा कि पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं