सोनवर्षा में चलाया एवीबीपी की सदस्यता ।इस अभियान में एक ही दिन में दर्जनों नये सदस्य बनाये गये. नगर मंत्री ने बताया कि अभाविप प्रत्येक वर्ष सदस्यता अभियान को महापर्व के रूप में मनाती है. इस बार सोनवर्षा इकाई द्वारा जिले मे 15 हजार सदस्यता का लक्ष्य रखा गया है. सदस्यता अभियान को पूर्ण करने में जिले के विभिन्न इकाइयों के सभी सदस्य लगे हुए हैं.