पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड स्थित हिरणी जल प्रपात भी इन दिन उफान पर है। हिरणी जल प्रपात के चार मीटर से ऊपर पानी बह रहा है। जिसे लेकर हिरणी जल प्रपात में तैनात रहने वाले सुरक्षाकर्मी व अन्य कर्मचारी भी इसे लेकर नजर बनाये हुये हैं।