थाना क्षेत्र अंतर्गत पीपरा कामत टोला में रौतारा पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर जीआर संख्या 232/2021 के अभियुक्त के घर इस्तेहार तामिला किया है। पुलिस ने रविवार की रात्रि लगभग 09 बजे शोसल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया है कि जीआर संख्या 232/2021 के अभियुक्त अरविंद उर्फ गोलू पिता स्वर्गीय उपेन्द्र साह साकिन पीपरा कामत टोला के घर इस्तेहार तामिला किया गया है।