गुरुवार को करीब 1बजे जिलाअस्पताल मे संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र का राज्य खाद्य उद्योग के अध्यक्ष वीरेंद्र मल्होत्रा ने निरीक्षण किया।इस दौरान पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण कर भर्ती बच्चो के पोषण व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की।माताओं/संरक्षकों को पोषण परामर्श बच्चो की देखभाल,आहार एवं स्वच्छता संबंधी शिक्षा आदि विषयो पर विस्तार से जानकरी प्राप्त की।