प्रयागराज के मांडा में एक फल विक्रेता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मोगलहा गांव के राजेश कुमार सोनकर खवास का तारा बाजार में सेब बेच रहे थे। इस दौरान गांव के कमलेश, कुलदीप, माखनलाल और रज्जनलाल नशे की हालत में वहां पहुंचे।आरोपियों ने ठेले से जबरदस्ती सेब निकालकर खाना शुरू कर दिया। जब राजेश ने इसका विरोध किया तो चारों ने उन्हें गालियां दी और मारपीट की।