हर्षिल के लोग गाड का अविरल प्रवाह रुकने से झील बनने की आशंका जता रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन तेलगाड के ऊपर वाले क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से निगरानी करने की तैयारी कर रहा है। तेल गाड के ऊपर वाले क्षेत्र में लगातार एक पहाड़ी पर तेजी से भूस्खलन हो रहा। पहाड़ी से आए मलबे ने फिलहाल तेलगाड के अविरल प्रवाह रोक दिया है। पहाड़ी से भूस्खलन का वीडियो भी सामने आया है