जालौन तहसील क्षेत्र के जालौन नगर से एक वीडियो सोशल मीडिया कर वायरल हो रहा है, जिसमे एक व्यक्ति घायल अवस्था में है और उसको पुलिस अपनी गाड़ी में बैठा रही है,घायल अवस्था में पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहा है,पुलिस उपचार हेतु उसको जबरन अपनी गाड़ी में बैठाने का काम कर रही है,परिजनों घायल व्यक्ति के उपचार करवाने से मना कर रहे है,वीडियो दिन बुधवार समय 6 बजे वायरल हुआ।