सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने ढाणी गिल्ला खेडा गांव में हुए प्रवासी मजदूर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए मुख्य आरोपी को 2500 किलोमीटर दूर आंध्र प्रदेश से काबू करने बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपी को तकनीकी विश्लेषण, सख्त निगरानी और योजनाबद्ध छापेमारी के जरिए ट्रेस किया गया। नियमानुसार डिटेन कर शनिवार को फतेहाबाद लाया गया, जहां उसे न्यायालय में पेश किया।