रायपुर कस्बा सहित तहसील क्षेत्र के माथनिया, कड़ोदिया, दिवलखेड़ा, सेमलीखाम, बानोर, काली तलाई, सुवांस, परासली, सोयला, कुटकी, आजमपुर, हिम्मतगढ़, फतेहगढ़, दुबलिया, आदि गांवों में अनन्त चतुर्दर्शी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान शनिवार को शाम पांच (5:00) करीब डीजे पर गणेश प्रतिमाओं की शोभायात्राएं निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।