देहात पुलिस ने स्थानीय बुद्ध विहार कॉलोनी से अवैध आतिशबाजी जप्त की है। देहात थाना प्रभारी भुवनेश्वर शर्मा ने गुरुवार को शाम 5:00 बजे बताया कि शहर की बुद्ध विहार कॉलोनी निवासी अरबाज खान पुत्र शौकत खान के घर से तीन कट्टा अवैध आतिशबाजी जप्त की है। थाना प्रभारी ने बताया कि जब तक की गई आतिशबाजी की कीमत लगभग 50 हजार रुपए से अधिक है।