सहावर। कस्बा में ईद मिलादुन्नबी जूलूसे मुहम्मदी सल्लल्लाहू अलैही बस्ल्लम का आगाज एटा रोड़ स्थित दरगाह सूफी अजमती से गूजिस्ता सालों की तरह इस साल भी सुबह 8 बजे बड़े जोश फरोश के साथ जूलूसे मुहम्मदी सल्लल्लाहू अलैही बसल्लम निकाला गया,बता दें मामला आज शुक्रवार करीब 8 बजे का है।