पावंटा साहिब युवा कांग्रेस नेता अरिकेश जंग अपनी टीम के साथ मिलकर NSUI महाविद्यालय पावंटा साहिब के साथ मंगलवार 11 बजे बैठक की,आँजभोज के छात्र छात्रों को आ रही HRTC बस की समस्या को ले कर पहुंचे,SDM कार्यालय,आँज भोज से पांवटा साहिब तक चलने वाली एचआरटीसी बस सेवा ठप होने से डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का जीना दुश्वार हो गया है। 89