गुरुवार की शाम 7 बजे ADC क्राइम वकील ने बताया की 4 वर्ष पूर्व बबीना में बकरा व्यापारी की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को न्यायालय ने आजीवन कारावास और पचास हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है मृतक मोसिम कुरैशी बकरे का व्यापार के पास मौसिम आया और विवाद करने लगा आरोपी घर भागकर तमंचा लाया और मृतक की कनपटी पर गोली चला दी जिससे मोसिम कुरैशी की मौत हो गई।