मंगलवार को 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार गांव मरियाना में पवन कुमार पुत्र वैशाखी राम पंचायत सियालकड़ के पवन कुमार का घर बीती बारिश के कहर से नहीं बच पाया। पवन कुमार के घर के पीछे से लैंडस्लाइड हुआ जिसमें उसके मकान के पीछे बने दो कमरों में बड़े पत्थर ने मकान की दिवार को फाड़ के बीच में निकल गए । प्रशासन ने सहायता करने का आश्वासन दिया है।