हैदरगढ़ क्षेत्र के सहावर में स्थित हजरत चिनगी शाह बाबा का हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक 49 वां पारंपरिक मेला का आयोजन बुधवार व गुरुवार की सुबह करीब 4 बजे तक किया गया। जिसमें तसलीम आरिफ एवं सनम वारसी ने जवाबी कव्वाली का शानदार प्रोग्राम पेश किया। बाबा की दरगाह पर जायरीनों ने सलाम पेश कर दरगाह पर चादर फूल पेश किए व दुआ मांगी।