तेज रफ़्तार चार पहिया कार ने मोटर बाइक को मारी टक्कर चार लोग घायल घायल में महिला एवं बालक शामिल पवई अमानगंज मुख्य सड़क मार्ग बाईपास पर घटी घटनापन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पवई अमानगंज मुख्य सड़क मार्ग पवई बाईपास के पास एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है गुरुवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे है सड़क दुर्घटना सामने आई है