देहरादून में केरल की रहने वाली महिला रेशमा जॉन ने टिहरी गढ़वाल निवासी आशीष सिंह पंवार पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और पाँच लाख रुपये की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने उत्तरांचल प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता कर बताया कि आरोपी से उसकी मुलाकात दो वर्ष पूर्व आर्मेनिया में हुई थी।