पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा दूरभाष पर सूचना मिली कि नलदा केलामेला में दो व्यक्ति राहगीरों से झगड़ा कर रहे हैं। सूचना पर थानाधिकारी पीपलखूंट जयेश पाटीदार मय जाप्ता मौके पर पहुंचे, जहां दोनों व्यक्तियों को ग्रामीणों से लड़ाई-झगड़ा करते पाया गया।पूछताछ में अभियुक्तो ने अपना नाम सुनिल उर्फ संजय पिता हरदु चरपोटा मीणा निवासी रंगवा,सुरज पिता बबु मीणा है