गाजीपुर में बीजेपी कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय की मौत के मामले से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। आरोप है कि नोनहरा थाने में पुलिस की पिटाई से कार्यकर्ता की मौत हुई। इस गंभीर मामले पर एसपी डॉ. ईरज राजा ने गुरुवार शाम साढ़े 5 बजे सख्त कार्रवाई की है। मामले में थानाध्यक्ष समेत 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। जबकि 6 को लाइन हाजिर किया है।