सूरतगढ़ के सदर पुलिस थाना में एक व्यक्ति ने एक युवक की हुई मौत को लेकर मर्ग दर्ज करवाई है। पुलिस से शुक्रवार शाम इस संबंध में जानकारी मिली। बताया कि भगवानगढ़ रोही स्थित खेत में हुई घटना को लेकर परिवाद दिया गया है। जिसमें 34 वर्षीय सरवन बावरी की पैर फिसलने से पानी की टंकी में गिर जाने से मौत होने का उल्लेख किया गया है।