हरचंदपुर थाना क्षेत्र के,डिडौली गांव के पास,रविवार को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने,लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर,साइकिल से मजदूरी करने के लिए जा रहे,3 मजदूरों को जोरदार टक्कर मार दिया,जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए,स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने,तीनों घायलों को इलाज के लिए,जिला अस्पताल पहुंचाया और घटना कर भागने वाली स्कॉर्पियो की तलाश में जुट गई है।