ऊना जिले के कोटला खुर्द–टक्का मार्ग पर अब केवल दोपहिया वाहन ही चल सकेंगे। लोक निर्माण विभाग ने भारी बारिश से पुली क्षतिग्रस्त होने के कारण यह निर्णय लिया है। एक्सीयन कुलदीप सिंह ने बताया कि बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है, क्योंकि इससे पुली के टूटने और किसी बड़े हादसे का खतरा बढ़ सकता है।