कुटलहैड़ क्षेत्र के रायपुर मैदान स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर का नजारा इन दिनों किसी अलौकिक दृश्य से कम नहीं लगता। चारों ओर लहराता नीला पानी और बीच में स्थित प्राचीन मंदिर हर किसी का मन मोह लेता है। बुधवार सुबह से लेकर देर शाम तक यहां अनेकों पर्यटन पहुंचे, जो कि गरीब नाथ मंदिर तक जाने के लिए मोटर बोट के जरिए पहुंचे।