म्योरपुर थाना क्षेत्र के डढ़ियरा गांव में पानी से भरी बाल्टी में गिरने से डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अनुज यादव की डेढ़ वर्षीय पुत्री साक्षी खेलते समय पानी से भरी बाल्टी में गिर गयी।घटना के समय मासूम की मां बर्तन धोकर बर्तनों को घर में रखने गयी थी।बाहर आकर देखा तो मासूम बाल्टी में गिरी हुई थी।