नीमच जिले के ग्राम जोरावरपुरा के ग्रामीणों ने मंगलवार को अनोखे अंदाज़ में विरोध प्रदर्शन किया। वे नाचते-गाते और गणपति बप्पा मोरिया के नारे लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपने गांव को राजस्व ग्राम घोषित करने और मुक्तिधाम बनवाने की सहित अन्य मांगे रखी।