जिले के हजारों नेत्र रोगियों के लिए राहतभरी खबर है। अब मोतियाबिंद के इलाज और ऑपरेशन के लिए मरीजों को जबलपुर नहीं जाना पड़ेगा। रोटरी क्लब आफ टाइगर्स, नेत्र रोग विशेषज्ञों और नगर पालिका परिषद बालाघाट की संयुक्त पहल से अब स्थानीय स्तर पर ही मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए जाएंगे। इस पहल से मरीजों को समय और धन दोनों की बचत होगी साथ ही परिजन भी दौड़भाग से बचेंगे।