सुजानगढ़। निकटवर्ती गांव धां के तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। तालाब में एक व्यक्ति के शव के तैरने की सूचना पर सदर थाने के हैड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद गढ़वाल ने मौके पर पंहूच कर टीम हारे का सहारा के संयोजक श्याम स्वर्णकार, एंबूलैंस चालक भागीरथ एवं ग्रामीणों के सहयोग से शव को तालाब से बाहर निकलवाया और राजकीय बगडिय़ा उप जिला अस्पताल पहुंचाया।