मौ थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादी घनश्याम कुशवाह निवासी गौसपुरा ग्वालियर ने पुलिस को बताया।कि मंगलवार को लगभग 8 बजे दंदरौआ जा रहा था।तभी डंपर नंबर यूपी 75 बीटी 4206 के चालक ने लापरवाही से डंपर चला कर बाइक में टक्कर मार दी।जिससे सुनीता कुशवाह की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।पुलिस ने मंगलवार को लगभग 1 बजे पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सोपा।