रविवार शाम 4 बजे मिली जानकारी का अनुसार पलवल के सिहौल गाँव में हरियाणा CM नायब सिंह सैनी आ रहे है इसलिए 300 मीटर तक का टुटा रास्ता बनवाया जा रहा है जिसको लेकर सिहौल गाँव के लोगों ने विरोध जताया है ग्रामीणों ने कहा क़ी गाँव के लोगों के लिए अब तक ये रास्ता क्यों नही बनाया गया सीएम के लिए ही ये रास्ता क्यों बनाया गया है क्या यहाँ ग्रामीण रहते नहीं है क्या उन्हों