शुक्रवार को सुबह 8:00 मिली जानकारी के अनुसार 25 में को कमल अपने दोस्तों के साथ अमादलपुर के पास नहर में नहाने आया था। जब वह पानी में डूब गया तो इसके बाद लगातार परिवार उसकी तलाश कर रहा है। मगर उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा पुलिस ने परिवार के कहने पर एक जगह पर नहर में सर्च अभियान चलाया मगर कामयाबी हासिल नहीं लगी।