सांगोद. पंचायत खेलदरान मदरसा फेज आम के द्वारा ईदगाह मेदान मे तीन दिवसीय जलसे का आयोजन किया गया। जिसमे पहले दिन के जलसे के मुख्य अतिथि हाजी अब्दुल गफ्फार मिर्जा,सर्वोदय ग्रुप के अध्यक्ष तथा डॉक्टर आजम बेग,ज्वाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी जयपुर के संस्थापक वक्फ कमेटी सांगोद के चेयरमेन मुश्ताक मिर्जा रहे।